तूफान से तबाही…खंभे गिरे, तारें टूटीं

By: Jul 13th, 2020 12:20 am

शनिवार रात को टटेहड़ा से बाथू बाथड़ी तक मचाया कोहराम, सहम गए लोग

गगरेट-कोरोना वायरस जैसे खतरे के बीच निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में जुटे विद्युत विभाग को शनिवार-रविवार मध्य रात्रि बरसात के साथ आए तेज तूफान ने गहरा झटका दिया है। तेज तूफान ने विद्युत विभाग के कई खंभे जमीन पर लिटा दिए तो एचटी लाइन के साथ एलटी लाइंस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि विद्युत विभाग युद्ध स्तर पर इन लाइनों को री-स्टोर करने में जुट गया है, लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसे सुचारू करने में अभी एक दिन और लग सकता है। प्रारंभिक आकलन में विद्युत विभाग ने तूफान से करीब दस लाख रुपए का नुकसान आंका है। कोरोना काल के चलते घोषित लॉकडाउन के बीच जहां सब लोग घरों में कैद थे, वहीं विद्युत विभाग के बहादुर कर्मियों ने कोरोना काल में भी विद्युत सप्लाई बाधित नहीं होने दी। अब भी ये कर्मचारी निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए डटे हुए हैं, लेकिन बरसात के साथ तेज तूफान इनकी मुश्किलें बढ़ा रहा है। शनिवार-रविवार मध्य रात्रि बरसात के साथ आए तेज तूफान ने टटेहड़ा से लेकर बाथू-बाथड़ी तक ऐसा कोहराम मचाया कि बिजली के कई खंबे धराशयी हो गए और इन क्षेत्रों में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गई। विद्युत विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में करीब तीस बिजली के खंभे या तो टूट गए हैं या फिर गिर गए हैं। यही नहीं, बल्कि एचटी लाइंस के साथ एलटी लाइंस भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। विद्युत विभाग के कर्मचारी इन लाइनों को री-स्टोर करने के लिए लगातार काम पर डटे हुए हैं, लेकिन सारा दिन काम पर लगे रहने के बावजूद कुछ क्षेत्रों में अभी तक विद्युत लाइनें ठीक नहीं हो पाई हैं। ऐसे में कई क्षेत्रों में लोगों को विद्युत आपूर्ति के लिए अभी इंतजार ही करना पड़ेगा। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आरडी अग्निहोत्री का कहना है कि तूफान के चलते टटेहड़ा से लेकर बाथू-बाथड़ी तक विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रारंभिक तौर पर करीब दस लाख रुपए के नुकसान की आशंका है। हालांकि विभागीय कर्मी दिनरात आपूर्ति सुचारू करने के लिए जुटे हुए हैं। फिर भी कुछ क्षेत्रों में लोगों को विद्युत आपूर्ति सुचारू होने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App