ट्रक से सेब ढुलाई की दरें सात रुपए प्रति पेटी बढ़ीं

आनी-उपमंडल से ट्रक द्वारा सेब की ढुलाई की दरें प्रति पेटी सात रुपए बढ़ाने का फैसला किया गया है। ट्रक आपरेटर्ज यूनियन और सेब उत्पादकों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया है। सेब ढुलाई की दरें तय करने के लिए आयोजित बैठक के दौरान एसडीएम आनी चेत सिंह ने यह बात कही। इस संबंध में सभी पहलुओं पर विचार के बाद आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के अनुसार अब ट्रक द्वारा सेब ढुलाई के लिए दरें सात रुपए प्रति पेटी बढ़ जाएंगी। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन या बाहरी राज्य में जाने के लिए पिछले साल के तय भाड़े पर अब प्रति पेटी सात रुपए किराया बढ़ जाएगा। बैठक के दौरान एसडीएम ने ट्रक आपरेटर्स को एहतियात बरतने, ड्राइवर को क्वारंटाइन होने और ड्राइवर और ट्रक हेल्पर को बाहरी राज्यों में कम से कम लोगों से मिलने के भी निर्देश दिए, ताकि कोरोना के खतरे से बचाव हो सके।  उन्होंने सभी आपरेटर्ज को ट्रक ड्राइवर का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और सभी ड्राइवरों का ब्यौरा देने के लिए भी कहा। बैठक में ट्रक आपरेटर्ज की ओर से प्रशासन को डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण किराया बढ़ाने का तर्क दिया गया तो सेब उत्पादकों की ओर से दरों में जायज बढ़ोतरी की मांग की। इसके बाद प्रशासन ने प्रति पेटी सात रुपए किराया बढ़ाने की मंजूरी दी।