जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों का घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू

By: Jul 1st, 2020 1:25 pm
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद बुधवार को सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान फिर शुरु कर दिया।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा में त्राल शहर के निकट बिलालाबाद इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह , सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त अभियान शुरू किया।उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवान जब लक्षित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।उन्होंने कहा कि मंगलवार देर रात करीब 2300 बजे सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने कहा कि मकान में छिपे आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।तलाश अभियान को रोक दिया गया था। इसके बावजूद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था और बाहर निकलने सभी मार्गों को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह से इलाके में घर-घर तलाशी शुरू कर दी है।सुरक्षा कारणों से पुलवामा क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App