ऊना को झटका…दो और पॉजिटिव

By: Jul 8th, 2020 12:22 am

ऊना-जिला ऊना से मंगलवार को जांच के लिए कुल 188 सैंपल भेजे गए। जिनमें 187 सैंपल नए व एक सैंपल फालोअप के लिए भेजा गया। देर सायं आई रिपोर्ट में 183 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। वहीं, दो सैंपल पॉजिटिव आए हैं। दो सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। कटोहड़ कलां की 57 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस से जंग जीती है। उक्त महिला का दूसरा फालोअप सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जोकि नेगेटिव में तब्दील हो गया है। मंगलवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें अंब उपमंडल के रिपोह मिसरां से 38 वर्षीय युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।  उक्त युवक 29 जून को मुंबई से लौटा था। जिसे गगरेट के एक होटल में क्वारंटीन किया गया था। गत दिवस ही इसके सैंपल लिए गए थे। इसके अलावा बिहार का 22 वर्षीय युवक कोरोना वायरस से पॉजिटिव आया है। उक्त युवक की ट्रैवल हिस्ट्री झारखंड से हैं। यह युवक झारखंड से सीधा ऊना आया था। ऊना पहुंचने पर फ्लू के लक्षण होने पर सीधा अस्पताल पहुंचा था। जहां आइसोलेशन वार्ड शिफ्ट किया गया था। गत दिवस ही इसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जोकि अब पॉजिटिव आया है। एकाएक कोरोना केसिज बढऩे से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क हुआ है और रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। रोजाना भारी संख्या में सैंपल टैस्ट के लिए टांडा मैडिकल कालेज भेजे जा रहे हैं। जिला में कुल कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 129 है। वहीं 94 कोरोना पेशेंट कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा अभी जिला में 35 एक्टिव केस हैं। चार कोरोना पॉजिटिव बाहरी राज्यों से आए थे जो भी रिकवर हो चुके हैं। वहीं, सीएमओ ऊना डा. रमन कुमार ने कहा कि ऊना जिला से मंगलवार को चार फालोअप सैंपल सहित कुल 188 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए। दो सैंपल पॉजिटिव रहे है। 183 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दो सैंपल रिजेक्ट हुए है। एक फालोअप सैंपल नेगेटिव आया है।

एसबीआई के 20 कर्मचारी होम क्वारंटाइन

बीते रोज एसबीआई मैहतपुर-बसदेहड़ा के कर्मचारी का कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को मैहतपुर व टाहलीवाल ब्रांच को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं दोनों ब्रांच के 20 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किर दिया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App