ऊना में तीन और कोरोना पॉजिटिव

By: Jul 15th, 2020 12:22 am

महाराष्ट्र-गुजरात से पहुंचा वायरस, लगातार बढ़ रहे मामलों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता

ऊना-जिला ऊना में कोरोना वायरस का तूफान ने गति पकड़ ली है। जून माह के बाद अब जुलाई माह में भी कोरोना केसिज तेजी से बढ़ रहे है। मंगलवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। आज तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। तीनों लोगों की ट्रैवल हिस्टी बाहरी राज्यों की है। नए तीनों केस घनारी उपतहसील के तहत अमलैहड़ गांव, बेहड़ भटेड व मवां सिंधिया से हैं। अमलैहड़ गांव का 22 वर्षीय युवक महाराष्ट्र से 6 जुलाई को आया था। जिसे इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था। बेहड भटेड गांव का 27 वर्षीय युवक भी महाराष्ट्र से आया है। यह भी 6 जुलाई को वापस लौटा है। इसे भी संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। जबकि मवां सिंयि का 21 वर्षीय युवक गुजरात से 7 जुलाई को आया था। इसे भी संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। गत दिवस ही तीनों युवको के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था, जोकि अब पॉजिटिव आ गए है। अब तीनों पॉजिटिव आए रोगियों को कोविड केयर सेंटर खडड में शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही जिला ऊना में कोरोना रोगियों की संख्या 144 हो गई है। जबकि 109 लोग रिकवर हो चुके हैं। अभी जिला में 35 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 10 कोरोना पॉजिटिव बाहरी राज्यों से आए थे। जिनमें पांच रिकवर हो चुके है। जबकि अब पांच रोगियों का उपचार खडड कोविड केयर सेंटर में चल रहा है। वहीं, सीएमओ,ऊना डा. रमन कुमार ने कहा कि ऊना जिला से मंगलवार को 191 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए। इनमें नए भेजे गए सभी 187 सैंपल नेगेटिव आ गए है। दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। एक फालोअप सैंपल की रिपोर्ट पुन पॉजिटिव आ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App