यूपीपीसीएस के मेन एग्जाम में पास स्टूडेंट्स के लिए बड़ा मौका, इंटरव्यू डेट का ऐलान, 6 से वेबसाइट पर मिलेगी सूचना

By: Jul 5th, 2020 5:11 pm

लखनऊ—उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (पीसीएस मेंस) 2018 में साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 13 जुलाई से शुरू होगा। आपको बता दें कि कुल 988 पदों के लिए यूपी पीसीएस मेंस 2018 की परीक्षा अक्टूबर 2019 में हुई थी। 988 में से 4 पद ऐसे थे जिन पर सिर्फ लिखित परीक्षा के माध्यम से ही भर्ती होनी थी। बाकी 984 पदों के लिए 2669 कैंडिडेट्स उत्तीर्ण हुए हैं। इन 984 पदों के लिए अब इंटरव्यू होगा यानी 2669 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू की विस्तृत सूचना 6 जुलाई से आयोग की ऑफिशल वेबसाइट ह्वश्चश्चह्यष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर उपलब्ध होगी। पहली बार ऐसा हुआ था कि जब पीसीएस के साथ एसीएफ (असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट)/आरएफओ (रेंज फोरेस्ट ऑफिसर) की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस वजह से आयोग के राज्य के 29 जिलों में 1381 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करना पड़ा था। कुल 6,35,844 अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था जिनमें से 3,98,630 उत्तीर्ण हुए। पीसीएस और एसीएफ (असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट)/आरएफओ (रेंज फोरेस्ट ऑफिसर) की प्राथमिक परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर, 2018 को हुआ था। यूपी पीसीएस की प्राथमिक परीक्षा का रिजल्ट 30 मार्च, 2019 को आया था। 988 पोस्ट के लिए कुल 19,096 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। हाई कोर्ट के आदेश पर आयोग ने पीसीएस 2018 की प्री परीक्षा को 5 अक्टूबर, 2019 को रिवाइज किया था। उत्तर प्रदेश से बाहर की 160 महिला अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुई थीं। मुख्य परीक्षा का आयोजन प्रयागराज और लखनऊ में 18 से 22 अक्टूबर तक हुई थी जिनमें 16,738 अभ्यर्थी बैठे थे। उन 16,738 अभ्यर्थियों में से 2669 को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App