उत्तर प्रदेश-पंजाब में लॉकडाउन बढ़ा, हिमाचल में गिरे टमाटर के भाव, पिछले दो दिन से गिर रहे रेट

By: Jul 12th, 2020 5:05 pm

सोलन – सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के दाम गिर गए हैं। टमाटर के रेट गिरने का सिलसिला पिछले दो दिन से लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब में वहां की सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाए जाने और लॉकडाउन के नियम को और सख्त करने का असर टमाटर उत्पादकों पर पड़ा है। जानकारी के अनुसार राजस्थान बंगलूर के बाद पंजाब और उत्तर प्रदेश में टमाटर की काफी बड़ी मार्केट है, जहां पर टमाटर की अधिक खपत होती है। लॉकडाउन की वजह से वहां के व्यापारी यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिस वजह से 150 और 200 रुपए तक टमाटर के रेट गिरे हंै। रविवार को सोलन मंडी में हिमसोना टमाटर 800 और हाइब्रिड टमाटर 600 रुपए तक प्रति क्रेट के हिसाब से बिका। आशंका यह भी जताई जा रही है कि आगामी दिनों में टमाटर के भाव और गिर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App