वाह! अपने दम पर पक्की कर दी सड़क

घुमारवीं-संपर्क सड़क कल्लर से पलासला को विभाग द्वारा पक्का न करने से नाराज कल्लर गांव के लोगों ने अपने खर्चे से ही सोलिंग करके सड़क को पक्का कर दिया। हालांकि संबंधित सड़क को एक किलोमीटर तक पक्का करने के लिए विधायक ने कल्लर स्कूल में घोषणा भी की थी, लेकिन करीब 100 मीटर ही सड़क को पक्का किया गया। जिससे स्थानीय लोग काफी निराश थे। लोगों ने रुपए एकत्रित करके सड़क के कुछ हिस्से को पक्का करके इसे वाहनों के चलने के योग्य बना दिया।  क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस सड़क को निकाले हुए करीब तीस साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है तथा करीब 21 सालों से पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन यह सड़क है। विभाग ने कुछ साल पहले इस सड़क पर पुलियों का काम भी किया था, लेकिन उसके बाद इस सड़क पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया गया। क्षेत्र के लोगों में पंचायत उपप्रधान नागेंद्र सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य प्रकाश धीमान, रोशन ज वाल, सोमदत, देवराज, होशियार सिंह, जोगिंद्र, दयाला राम, सोहन लाल, महिंद्र, कर्म सिंह, थोलू राम, रूपलाल, गद्दी, शालीराम, निक्का राम, बगू, पृथ्वी, प्यार सिंह, बिट्टू, विजय, कुलदीप, प्रकाश, राम, दीनानाथ, देवराज, प्रकाश, रमेश, सदाराम, सुरेंद्र, पवन, रिखी राम, ज्ञान चंद व समैलदीन सहित अन्यों ने विभाग व प्रदेश सरकार के सड़क के निर्माण के प्रति ढुलमुल रवैये की वजह से अपने पैसे खर्च करके इस सड़क पर सोलिंग का काम करके इस सड़क को वाहनों के चलने के योग्य बना दिया।

40 परिवारों ने मिलकर किया मार्ग का काम

प्रदेश सरकार के विधायक ने राजकीय उच्च पाठशाला कल्लर से पलासला सड़क को एक किलोमीटर तक पक्की करने की घोषणा की थी, लेकिन जब इस सड़क पर टायरिंग का काम चला तो इसको मात्र 100 मीटर तक ही पक्का किया गया। गांव के अधिकतर लोग इससे काफी निराश हुए तथा गांव के 40 के करीब परिवारों ने आपस में मिलकर सड़क के कुछ भाग को पक्का कर दिया। जिसकी वजह से अब इस सड़क पर कल्लर से पलासला तक छोटे वाहन आ जा सकेंगे।