वाल्मीकि मंदिर गली टाइल से चकाचक

By: Jul 15th, 2020 12:20 am

कांगड़ा-शहर में  चल रहे विकास कार्यों का मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष कोमल शर्मा और श्याम नारायण ने निरीक्षण किया। कोमल शर्मा ने बताया कि सभी कार्यों में क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि लंबे समय तक इसका लाभ  कांगड़ा के लोगों को मिले। उन्होंने बताया  कि मंगलवार को वार्ड नंबर चार वाल्मीकि मंदिर गली में टाइल का काम लगभग पूरा हो गया है। साथ ही वार्ड नंबर दो में दो गलियों में टाइल का काम पूरा हो चुका है। वार्ड नंबर तीन मसीत ग्राउंड में पार्क व ओपन एयर जिम  का काम जोरों पर है। नगर परिषद अध्यक्ष  कोमल शर्मा ने पूरी टीम के साथ पुराना कांगड़ा में कुछ और काम देखने के लिए भी गए। डिस्पेंसरी का सड़क का काम, जंज घर का एक्सटेंसन बनाने का काम, टियाले की मरम्मत, दो जगह पार्किंग बनाने का काम साथ-साथ ही शुरू किए जाने का विचार है। इसके अलावा नया कांगड़ा में भी अलग-अलग जगह गलियों नालियों के काम चल रहे हैं। कोमल शर्मा ने बताया कि पटवारखाना गली में भी टाइल काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा का ग्राउंड वे भी लोगों को कुछ ही दिनों में नया जैसा लगेगा। श्रीमती शर्मा ने बताया कि अभी भी बहुत कुछ कार्य बाकी है, जिन्हें सबके सहयोग की जरूरत रहेगी। उन्होंने लोगों से कहा है कि कांगड़ा को चमकाने में उनका सहयोग करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App