वीडियो बनाया, बयान देने कोई नहीं आया

By: Jul 3rd, 2020 12:20 am

जोल सप्पड़ पंचायत को बदनाम करने की कोशिश, विभाग के बुलाने पर नहीं आए शिकायतकर्ता

नादौन- विकास खंड नादौन की जोल सप्पड़ पंचायत के अंतर्गत एक निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे लेकर पंचायत प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में पंचायत प्रधान सोमा देवी ने नादौन थाना में  शिकायत पत्र दिया था। सोमा देवी ने वीडियो वायरल करने वाले, वीडियो बनाने वाले और उसके अन्य सहयोगियों को कठघरे में खड़ा किया है। प्रधान का कहना है कि उन लोगों ने गत शनिवार को पंचायत का रिकार्ड देखने व रविवार को छुट्टी के दिन पंचायत सचिव को पंचायत घर में बुलाने का प्रयास तक किया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग द्वारा जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट आने से पूर्व ही वीडियो में कई तरह के आरोप लगाकर पंचायत व जन प्रतिनिधियों को बदनाम करने का षड्यंत्र किया है। सोमा देवी ने पूछा कि जब विभाग की जांच टीम ने मौका पर शिकायतकर्ताओं को बयान देने के लिए बुलाया, तो कोई नहीं आया। गौर हो कि पंचायत में बन रहे श्मशानघाट को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि निर्माण कार्य करवाने में धांधली की गई है। शिकायत के आधार पर बीडीओ नादौन के आदेश पर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रिकार्ड की जांच की व मौका का निरीक्षण किया था। इस संबंध में पंचायत सचिव संदीपीका शर्मा ने बताया कि पूरी रिपोर्ट जांच टीम को सौंप दी गई है। वार्ड पंच बीना देवी ने कहा कि कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच कर वीडियो बनाया और उन्हें परेशान किया गया। वार्ड पंच पवना देवी ने बताया कि कुछ पक्षों की आपसी खींचतान के कारण पंचायत को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उसके पति को भी बुरी तरह पीटा गया था। प्रधान सोमा देवी ने कहा कि आरोप झूठे निकले, तो संबंधित लोगों पर मानहानि का दावा किया जाएगा। जबकि खंड विकास अधिकारी पारस अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी और कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि पंचायत प्रधान की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। अब इस संबंध में आगे जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App