विदेश भेजने के नाम पर ठगे 2.70 लाख

By: Jul 4th, 2020 12:01 am

बिलासुपर का युवक ठगी का शिकार, बरमाणा थाने में मामला दर्ज

जुखाला – मलेशिया में नौकरी मिलने के झांसे में आकर बरमाणा क्षेत्र का एक युवक लाखों रुपए गंवा बैठा। वीजा एजेंट पर विश्वास करके लगभग 2.70 लाख रुपए गंवाने के बाद युवक ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उसने न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। अब कोर्ट के आदेश पर बरमाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बरमाणा क्षेत्र के उपरली भटेड़ गांव निवासी रामपाल के अनुसार उसकी सुंदरनगर निवासी हेम सिंह के साथ जान-पहचान थी। अप्रैल, 2018 में हेम सिंह ने खुद को मलेशिया का अधिकृत वीजा एजेंट बताते हुए उसे वहां प्रतिमाह 50 हजार रुपए की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। विश्वास करके उसने उसे एडवांस राशि दे दी। उसके बाद वह हेम सिंह व दो अन्य लोगों के साथ मलेशिया गया, लेकिन वहां एयरपोर्ट पर जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उसके पास वर्क वीजा के बजाय टूरिस्ट वीजा था। तीन दिन पुलिस कस्टडी में रखने के बाद उसे वहीं से भारत वापस भेज दिया गया। हेम सिंह ने उसे आश्वस्त किया कि अगली बार वह उसे कानूनी रूप से मलेशिया ले जाकर नौकरी दिलाएगा। इस पर विश्वास करते हुए उसने पुलिस में शिकायत नहीं की। रामपाल के अनुसार बाद में हेम सिंह ने उससे 1.80 लाख रुपए और लिए तथा आठ अप्रैल, 2019 को उसे मुकेश नामक एक अन्य व्यक्ति के साथ मलेशिया भेज दिया। वहां एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने उन्हें रिसीव किया। उसने खुद को एजीएफ  कंपनी का ठेकेदार बताया। हेमसिंह से संपर्क करने पर उसे और 70 हजार रुपए मांगे। बाद में वे लोग वहां से भागकर एक गुरुद्वारे में पहुंचे और घर से पैसे मंगवाए। इस तरह हेम सिंह ने धोखा देकर उसे 2.70 लाख रुपए की चपत लगा दी। उधर, डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि बरमाणा थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App