विधायक ने जांचे पंचायतों के काम

By: Jul 13th, 2020 12:21 am

कैला, पलूही पंचायतों के दौरान सदर विधायक पवन नैयर ने विकास कार्यों का लिया जायजा

चंबा-सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की भाग्यरेखाएं होती हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सड़क निर्माण में आडे़ आने वाली निजी भूमि को स्वेच्छा से लोक निर्माण विभाग नाम करें। उन्होंने कहा कि हल्के में कई सड़कों का निर्माण कार्य निजी भूमि के बीच में आने से लटका हुआ है। वह रविवार को कैला व पलूहीं पंचायतों के दौरे के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सडक, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं, मगर विकास कार्यों में जनसहभागिता काफी अहम है। जनसहभागिता से ही इन कार्यों को सिरे चढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हल्के का समग्र विकास ही उनकी प्राथमिकता है। इससे पहले सदर विधायक ने पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया। उन्होंने इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कैला से कुठेड़ सड़क व कलोता से करंगड तक बनने वाली सड़क का मौका किया। साथ ही स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे सड़क निर्माण में आने वाली अपनी निजी भूमि को लोनिवि के नाम करवाएं, ताकि सड़क निर्माण में कोई बाधा न आए। कलौता में ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष पेयजल की समस्या रखी। विधायक ने मौके पर ही जलशक्ति विभाग के अधिकारी को फोन करके जल्द समस्या का हल करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों व समस्याओं को भी सुना, जिनमें अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, महामंत्री संजय महाजन और जिला महामंत्री धीरज नर्याल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App