विजेता को मिलेंगे आठ हजार रुपए

By: Jul 4th, 2020 12:20 am

चंबा –पर्यटन विभाग की ओर से जिला चंबा के इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य विषय पर आधारित ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः आठ, पांच और तीन हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त चार सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिसकी राशि एक-एक हजार रुपए रहेगी। यह जानकारी जिला पर्यटन विकास अधिकारी चंबा विजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहले 25 फरवरी से 25 मार्च तक अपनी प्रविष्टि डिजिटल फोटो के रूप में विभागीय ई-मेल पर भेज सकते थे। मगर अब कोविड-19 के चलते अब इस प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता चंबा जिला का मूल निवासी व प्रतिभागी की आयु 18 वर्ष  या उससे अधिक होनी निश्चित की गई है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी केवल एक फोटो भेज सकेगा और प्रेषित की जाने वाली फोटो के साथ नाम, पता व मोबाइल नंबर देना आवश्यक होगा। फोटो का शीर्षक या व्याख्या 50 शब्दों के भीतर की जा सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के लिए भेजे गए समस्त फोटोग्राफ के कापीराइट विभाग के पास रहेंगे व चयनित फोटो का द्गयोग विभाग द्वारा किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार इत्यादि कार्यों में बिना शुल्क दिए किया जा सकेगा। प्रविष्टि डिजिटल फोटो के रूप में 31 जुलाई तक विभागीय ई-मेल पर स्वीकार की जाएगी। प्रेषित किए जाने वाले फोटोग्राफ  का प्रारूप जेपीईजी और न्यूनतम आकार पांच एमबी, जबकि गुणवत्ता 300 डीपीआई से कम नहीं होनी चाहिए। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल का फैसला अंतिम व सर्वमान्य होगा। प्रतिभागियों को यह भी लिखित में देना होगा कि उनके द्वारा भेजी गई फोटो प्रविष्टि किसी तीसरी पार्टी के अधिकारों या कापीराइट का उल्लंघन नहीं करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App