विश्वकर्मा सभा ने बांटे 14000 मास्क

By: Jul 6th, 2020 12:22 am

बंजार। प्रगतिशील विश्वकर्मा कल्याण सभा एवं डोगरा तकनीकी एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान मुख्यालय बंजार जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के समय में लॉकडाउन के दौरान नीति आयोग भारत सरकार के आदेश अनुसार बंजार क्षेत्र की पंचायतों व नगर पंचायत बंजार सहित क्षेत्र के हर गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों तक जमीनी स्तर पर पहुंचते हुए प्रशासन के साथ हर संभव सहायता प्रदान की, जिसमें संस्था के अध्यक्ष उदय डोगरा व कार्यालय सचिव महेंद्र शर्मा ने इस जिम्मेदारी को निभाया। सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान संस्थान की सिलाई कार्यशाला में संस्थान की सिलाई अध्यापिका पूर्णा और प्रशिक्षणार्थियों में दया, मीणा, आशा, मनप्रीत, इसरो देवी आदि ने प्रतिदिन 250 मास्क सिलाई किए और 25 मार्च से लेकर अब तक लगभग 14000 से ज्यादा मास्क तैयार करके निःशुल्क बांटे गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्था ने लगभग 450 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री भी मुहैया करवाई गई और आठ हजार से ज्यादा ग्रामीण और शहरी लोगों को वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव करने के लिए सामाजिक दूरी रखने व अफवाहों में न आने जरूरी काम से बाहर निकले और हाथ में मुंह को अच्छी तरह धोने आदि के बारे जागरूक किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि 360 से ज्यादा लोगों को आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने एवं उनके उपयोग की जरूरी जानकारी दी। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त सभी कार्य संस्था ने बिना किसी अनुदान व सरकारी मदद के बिना किया गया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ई-मेल के माध्यम से नीति आयोग भारत सरकार के हर दिशा-निर्देशों का पालन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App