वृद्ध आश्रम भेजी डलाह की मंगला देवी

By: Jul 18th, 2020 12:20 am

‘दिव्य हिमाचल टीवी’ की मेहनत लाई रंग, बच्चों को साथ ले गई बाल संरक्षण इकाई

पद्धर – उपमंडल पद्धर की पंचायत डलाह की मंगली देवी के बच्चों को गुरुवार को जिला बाल संरक्षण इकाई मंडी की टीम अपने साथ मंडी ले गई। वहीं मंगली देवी को वृद्ध आश्रम भंगरोटू में एक हप्ते के लिए रखा जाएगा। ग्राम पंचायत डलाह में एक महिला अपने बच्चों के साथ झोंपड़ी में रह रही हैं। हालांकि ‘दिव्य हिमाचल’ ने  पद्धर से ये मामला पूरे जोर उठाया था। ‘दिव्य हिमाचल’ वेब टीवी में भी इस न्यूज को काफी व्यूज मिले थे। इसके साथ ही इस मामले के उठते ही  कई दानी सज्जनों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए थे और उसके बच्चों और उसके लिए कपड़े सहित अन्य जरूरत का सामान मुहैया करवाया था। वहीं मंगली देवी के मकान का कार्य भी युद्ध स्तर पर है जिसे पंचायत के माध्यम से करवाया जा रहा है। टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन मंगली देवी अपने बच्चों को बाल गृह न भेजने की बात पर अड़ गई। हालांकि बाल संरक्षण की टीम पहले भी कई बार मंगली देवी के घर का विजिट कर बच्चों की काउंसिलिंग भी की थी। लेकिन मंगली देवी बच्चों को बाल गृह जाने के लिए अड़ गई थी। बाद में एसडीएम पद्धर के जाने पर मंगली देवी और उसके बच्चों को एसडीएम कार्यालय पद्धर लाया गया जहां से एसडीएम पद्धर शिव मोहन सिंह सैणी ने बच्चों को नए कपड़े पहनाकर बाल संरक्षण इकाई के साथ मंडी भेज दिया। जहां से अब इनको आगे सरकारी तंत्र की सहायता से संस्था में भेजा जाएगा। वहीं मंगली देवी को भी एक हप्ते के लिए ओल्ड ऐज होम भंगरोटू में रखा जाएगा। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई मंडी की काउंसलर हर्ष लता, सामाजिक कार्यकर्ता शिवानी, रिच वर्कर होशियार सिंह, प्रधान केहर सिंह, बार्ड सदस्य गीता, सरोज सहित अन्य लोगों ने इनका प्रावधान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App