यू ट्यूब पर सनवाल जग्गू और शालू धीमान की जोड़ी ने मचाई धमाल

टीहरा- धर्मपुर उपमंडल के टीहरा के प्रसिद्ध लोक गायक जगदीश सनवाल जग्गू मामा तथा शालू धीमान की जोड़ी ने मंडी के काफल पर आधारित पहाड़ी गीत ने इनके यू ट्यूब चैनल पर खूब धूम मचाई है। इन दोनों के इससे पहले गाए गाने घरे रोंदी तेरी नार ने भी अपार सफलता पाई है। जिसे बहुत कम समय में ही छह लाख लोग पसंद कर चुके हैं। जगदीश सनवाल के एक से बढ़कर एक गानों के बाद काफल पर आधारित इस गीत को भी दर्शकों द्वारा खूब सराहा व देखा जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व ही इनके यू ट्यूब चैनल पर लांच हुए इस गाने को पचास हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और मंडी के काफल फल को देश प्रदेश में पहचान दिलाई है। हालांकि यह गीत उन्होंने मार्च माह में लांच करना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी लांचिंग में देरी हुई है  देर से लांच हुए इनके इस गीत को भी काफी सराहा गया। इस जीत की सफलता के बाद इस जोड़ी के हौसले बुलंद हैं और शीघ्र ही वे पहाड़ी व क्षेत्र की लोकल संस्कृति व प्राकृतिक सुंदरता पर आधारित शीघ्र ही एक और गीत जल्दी यू ट्यूब पर लाने वाले हैं जगदीश सनवाल का कहना है कि मेरा मकसद अपनी खोई हुई संस्कृति को आगे बढ़ाना है। वह एक गाना मंडी का गीत लौहलां पर आधारित बहुत ही जल्दी यू ट्यूब चैनल पर ला रहे हैं।