युवक आत्महत्या मामले में चार गिरफ्तार

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई, तीन दिन के रिमांड पर भेजे

कुनिहार-कुनिहार विकास खंड की कोठी पंचायत में सोमवार को युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या मामले में पुलिस ने चार कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक जाबल झमरोट का रहने वाला था और कुनिहार के समीप कोठी में किराए के कमरे में रहता था। पुलिस ने चारों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि एक निजी सोसायटी में नौकरी के चलते कमल परिहार अपनी पत्नी व एक बच्चे सहित कुनिहार के पेट्रोल पंप के समीप किराए के कमरे में रहता था। यहां सोमवार को उसने आत्महत्या कर ली। कमरे से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने युवक की पत्नी समेत उसके ससुर, साला व साली को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले के पीछे पारिवारिक विवाद को बता रही है। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में मृतक ने आत्महत्या के पीछे पत्नी और ससुराल पक्ष पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। इनसे तंग आकर युवक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया और कोर्ट ने  उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App