अंब कोर्ट परिसर में घुसा पानी

By: Aug 11th, 2020 12:20 am

स्टाफ रिपोर्टर। अंब-कोर्ट परिसर अंब में बरसात का पानी घुस जाने से अधिवक्ताओं व अन्य लोगों को भारी मुशिकलों का सामना करने पड़ा है। अंब के अधिवक्ता, नरेंद्र शर्मा, राज कुमारी, संदीप धीमान, नरिंद्र परमार, विकास कश्यप, अश्वनी, राजन सूद, प्रिंस सूद, ओंकार आदि ने बताया कि सोमवार को अंब में हुई बारिश के कारण पानी की निकासी न होने के कारण बरसात का सारा पानी कोर्ट परिसर में एकत्रित हो गया।

इसके कारण कोर्ट के अंदर प्रवेश करने वाले रास्ते ने तालाब का रूप धारण कर लिया। उन्होंने कहा की भारी पानी के चलते कई घण्टे तक कोर्ट परिसर में जाना मुश्किल हो गया। उन्होंने बताया की उक्त घटना का मुख्य कारण कोर्ट परिसर में बरसात के पानी की कोई निकासी न होना है। उन्होंने कहा की आने वाले समय मे यदि इसी प्रकार तेज बरसात होती है तो कुछ भी हनहोनी हो सकती है। बता दे की अंब में करीब एक महीनें के बाद बरसात ने रविवार को दस्तक दी है। सोमवार को सुबह के समय करीब एक घंटा तक बारिश होने के चलते कई स्थानों पर बरसाती पानी ने सरकारी कार्यालयों के साथ साथ लोगों के घरों में दस्तक देकर जनजीवन एकदम अस्तव्यस्त कर दिया है। लोग आगे आने वाली बरसात को लेकर अभी से घबराने लग पडे़ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App