अढ़ाई साल, पर कांगड़ा को कोई प्रोजेक्ट नहीं

By: Aug 4th, 2020 12:01 am

कांगड़ा-पिछले अढ़ाई साल में कांगड़ा जिला में सरकार ने कोई प्राजेक्ट नहीं दिया। यह बात पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कही। श्री बाली ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो पहले प्रोजेक्ट दिए थे, जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनना व स्मार्ट सिटी आदि कई प्रोजेक्ट कांगड़ा के लिए शुरू किए थे, जो अब लटके हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने की जो प्रथा कांग्रेस ने शुरू की थी और उसके तहत मुख्यमंत्री यहां आकर रुकते थे और मंत्री अब दूसरी राजधानी धर्मशाला अब मौजूदा सरकार में एक दिखावा बनकर रह गई है। अगर सरकार इसके बारे मे गंभीर है, तो बताए कि कौन-कौन से कार्यालय वह यहां ला रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की समस्या गंभीर होती जा रही और सरकार रोजगार उपलब्ध करवाने के बारे में बिलकुल गंभीर नहीं है। इससे पूर्व जीएस बाली ने चिंतपूर्णी प्रोडेक्शन के बैनर तले यू-टयूब पर बने  एक शंकर भगवान के गाने का विमोचन किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App