आनी अस्पताल को मिला मेडिकल स्पेशलिस्ट

आनी-आनी क्षेत्र के लिए खुशी की बात है कि काफी लंबे अरसे से चली आ रही मांग के बाद आखिर आनी अस्पताल को एक स्पेशलिस्ट डाक्टर मिला है। मंगलवार को सिविल अस्पताल आनी में मेडिकल स्पेशलिस्ट ने ज्वाइनिंग कर ली है। हालांकि आनी के लिए तीन स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के ज्वाइनिंग के आदेश हुए हैं, जिसमें से एक  एनेस्थीसिया, एक पद सर्जरी विशेषज्ञ का है। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों विशेषज्ञ चिकित्सक आनी के बजाय कहीं दूसरे अस्पतालों में एडजेस्टमेंट करवाने के जुगाड़ में है। गौर रहे कि आनी  नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की ओपीडी होती है। क्षेत्र के साथ-साथ मंडी जिला के रोगी भी यहां अपना उपचार करवाने पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव के चलते गंभीर रोगी शिमला रैफर किए जाते हैं। ऐसे में यहां स्त्री रोग और शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की मांग सर्वाधिक है। उम्मीद है कि सरकार इस विषय में गहन चिंतन कर आनी क्षेत्र की जनता को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाकर यहां की जनता को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। क्षेत्र की जनता ने आनी नागरिक चिकित्सालय के लिए वर्षों बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  आभार  जताया है।