किसानों के फसली कर्जे माफ करे सरकार

By: Aug 1st, 2020 12:10 am

बीबीएन-भारतीय किसान संगठन के प्रदेश सचिव जितेंद्र शर्मा ने कहा कि किसान कोरोना महामारी के दौर में दोहरी मार झेल रहा है। किसान अपने व अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए खेतों में बैंक से कर्जा लेकर फसलें व सब्जियां उगाता है। किसान नौकरी न मांगकर मेहनत करके ही अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। परंतु इस समय किसानों की यह दशा हो गई है कि उन्हें समय पर न तो खेतों के लिए अच्छी किस्म के बीज, दवाइयां व खेतीवाड़ी संबंधित उपकरण मिल पा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि यहां तक कि किसानों को अपनी फसलों व सब्जियों के लिए समय पर यूरिया व खाद समय पर नहीं मिलती। किसान जीविका कमाने के लिए बाहरी राज्यों से इन सभी जरूरतमंद चीजों को पूरी करता है। किसानों को बाहरी राज्यों से डेढ़ गुणा ज्यादा कीमत पर खाद खरीदनी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि सरकार हमें समय-समय पर उचित बीज दवाइयां व खाद आदि उपलब्ध कराएं। जिससे कि हम अच्छी फसलें व अनाज पैदा करके देश की रक्षा कर सकें। किसानों का कहना है कि इस समय हमारी दशा इतनी खराब हो चुकी है कि हम आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नजर नहीं आता। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि किसान अनाज और सब्जियां पैदा करके अपना परिवार चला रहे हैं। परंतु इस समय कोरोना महामारी के दौरान हमें फसलों व सब्जियों का उचित दाम नहीं मिल रहा। किसानों का कहना है कि जिस तरह हर एक वर्ग को सरकार ने कोई न कोई सहायता दी है उसी प्रकार सरकार किसानों के कर्जे को माफ करें। क्षेत्र किसान रामलोक ठाकुर, राकेश कुमार, अशोक कुमार, कृष्ण स्वरूप, रामजी दास, रामेश्वर दास शर्मा, कृष्ण लाल, तारा चंद, दिलाराम ठाकुर, मनीराम ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, राम लोक शर्मा, अमित शर्मा ने कहा कि इस महामारी के दौर में किसानों को बचाने के लिए सरकार को चाहिए कि वहां देश के गरीब किसानों के कर्जे को माफ करें। शर्मा ने कहा कि किसान हमारे देश की रीड की हड्डी है। सरकार को किसानों की इस दशा को देखते हुए किसानों द्वारा लिया गया फसली कर्जा माफ  किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App