कुल्लू जिला की सीमाएं सील

By: Aug 12th, 2020 12:10 am

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू-जिला में इस बार 74वां राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होगा। वहीं, सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जिला कुल्लू की सीमाओं को सील कर दिया है। साथ ही स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लकर ढालपुर मैदान में पुलिस के जवान रिहर्सल करने में जुटे हुए हैं। रिहर्सल के दौरान भी जवानों के बीच सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। जिला कुल्लू में कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की ओर से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की शक के आधार पर तलाशी ली जा रही है। इसके बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। जिला कुल्लू में पन बिजली प्रोजेक्टों, एसएसबी, आईटीबीपी के साथ अन्य सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया है। 15 अगस्त के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर कुल्लू की शांत वादियों में कोई संदिग्ध सैलानी के भेस में कुल्लू में न घुस जाए, ऐसे में पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। जिला पुलिस प्रशासन ने सभी थानों व चौकी प्रभारियों को अपने इलाकों में रात्रि गश्त व पैट्रोलिंग तेज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, स्वतंत्रता दिवस के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

ढालपुर मैदान में परेड की रिहर्सल भी शुरू हो गई है। इसमें पुलिस के अलावा एसएसबी, आईटीबीपी, होमगार्ड की टुकडि़यां भाग लेंगी। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। बाहर से आ रहे वाहनों की शक के आधार तलाशी हो रही है। उल्लेखनीय है कि ढालपुर में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। इस दौरान कोरोना वारियर्ज को सम्मानित भी किया जाएगा,  जिसकी सूची प्रशासन ने तैयार कर ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App