कैंब्रिज स्कूल को टिंकरिंग लैब

विज्ञान में अभूतपूर्व उपलब्धियों पर नीति आयोग ने दिया तोहफा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू-कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल को भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा अटल टिंकरिंग लैब प्रदान की गई है। यह विद्यालय व कुल्लू जिला के लिए गौरव की बात है।

अटल टिंकरिंग लैब भारत सरकार के अटल इनोवेशन मिशन का एक महत्त्वपूर्ण अंग है। अब कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अति आधुनिक रोबोटिक्स लैब का लाभ उठाएंगे और नवाचार से ओत-प्रोत होकर तकनीक के आधुनिकतम प्रारूप से जुड़ने का अवसर प्राप्त करेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा महाजन ने बताया कि यह लैब विद्यालय को विज्ञान के क्षेत्र में की गई अभूतपूर्व उपलब्धियों के कारण प्राप्त हुई है। विद्यालय के संरक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि इस अति आधुनिक लैब से केवल विद्यालय के छात्र ही नहीं, अपितु आस पास के समुदाय के छात्र भी लाभान्वित होंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा महाजन और विद्यालय के संरक्षक राजीव शर्मा ने आशा प्रकट की है कि अटल टिंकरिंग लैब नए आयाम स्थापित करेगी।