गृहिणी सुविधा योजना का लाभ उठाएं लोग

एडीसी बोले, पात्र परिवार पंचायतों के माध्यम से करें आवेदन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर-जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि जिला में जनवरी से जुलाई की अवधि में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 75 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की वस्तुएं 296 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को वितरित की गई। इनमें चावल, गेहूं आटा, गंदम, चीनी, दाल चना, मलका, मूंग साबुत व उड़द, रिफाइंड, सरसों तेल, आयोडीनयुक्त नमक, कैरोसिन तेल, रसोई गैस सिलेंडर इत्यादि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत निर्धारित अवधि में पात्र लाभार्थियों को काला चना व चावल निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए। एनएफएसए के तहत भी पात्र लोगों को विभिन्न खाद्यान्न उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने कहा कि जिला में गृहिणी सुविधा योजना का बेतहर कार्यान्वयन सुनिश्चित किया गया है।

यह योजना इस वित्त वर्ष में लागू है और योजना का लाभ उठाने के लिए नए बने परिवारों से ग्राम पंचायतों के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पात्र व्यक्ति आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिला में खाद्यान्नों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की गई है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा इस अवधि में 2303 निरीक्षण किए गए। इनमें से 161 मामलों में अनियमितताएं पाए जाने पर 49,328 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 77 क्विंटल फल, सब्जियां व अन्य आवश्यक वस्तुएं जब्त की गई हैं। खाद्यान्नों के 85 नमूने भरे गए और 2324 नमूनों का दृष्टि निरीक्षण किया गया। जिला में 142696 राशन कार्ड डिजिटाइज किए जा चुके हैं और इनके माध्यम से लगभग साढ़े पांच लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं।  इस अवसर पर समिति के सदस्य एवं अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।