ग्राहकों का इंतजार करते रहे दुकानदार

नालागढ़-भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के रक्षाबंधन पर्व को लेकर इस बार जिला प्रशासन ने रविवार को भी दुकानें खोलने की छूट तो दी, लेकिन दुकानदार ग्राहकों का ही इंतजार करते हुए नजर आए। दुकानदारों का कहना है की रविवार को दुकाने खोलने की छूट मिलने के बावजूद कोरोना के चलते करीब 25 फीसदी कारोबार ही हो पाया है। इस बार दुकानदारों को सीधे 75 फीसदी तक नुकसान झेलना पड़ गया है।

जानकारी के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बरती जा रही सावधानियों और इसके खौफ के कारण लोग बाजारों से कम खरीददारी कर रहे है और ऑनलाइन सामान खरीदने को तवज्जों दे रहे है। महिलाओं सहित युवतियां भी ऑनलाइन ही राखी आर्डर कर अपने भाइयों के पते पर भेज रही है, जिससे बाजार में सजी दुकानें सजी की सजी रह गई है। इससे पहले के सालों में रक्षाबंधन के पर्व के करीब एक माह पहले से ही बाजार राखी से गुलजार होने शुरू हो जाते थे और छोटे बच्चे की टेडी बीयर से लेकर एडी स्टोन तक की मंहगे दामों वाली राखियां उपलब्ध हो जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना के इस संकट में दुकानदार भी मायूस होकर रह गए है। नालागढ़ शहर के दुकानदार बंटी, राजा विनायक, मनहर, शिव कुमार आदि ने बताया कि इस बार बेशक रविवार को भी जिला प्रशासन ने दुकाने खोलने की छूट दी है, जिससे करीब 25 फीसदी कारोबार ही हो पाया है लेकिन दुकानदारों को इस बार 75 फीसदी नुकसान हुआ है, वहीं कोरोना के चलते लोग बाजार का रुख कम कर रहे हैं और  ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से बहनों ने अपने भाईयों को राखी भेजने को भी अधिक तरजीह दी है।