टाउन भराड़ी पेयजल टैंक की हालत खस्ता

By: Aug 4th, 2020 12:01 am

भोटा-जलशक्ति सब-डिवीजन भोटा के तहत आघार-चौकड़ फेज-एक पेयजल योजना का स्टोरेज टैंक टाउन भराड़ी में बनाया गया है। पानी के ओवरफ्लो होने से पिछले वर्ष टैंक के दोनों तरफ बड़े ल्हासे गिरने से टैंक को खतरा हो गया था। विभाग ने टैंक की सुरक्षा हेतु टैंक के एक तरफ लगभग 15 फीट दूर ढंगे का निर्माण तो करवा दिया पर पूरी फिलिंग करवाना भूल गया। इससे टैंक को अभी भी खतरा बना हुआ है। टैंक के दूसरी तरफ जहां से विभिन्न गांवों को पानी छोडऩे के लिए जंक्शन बनाया गया है, वहां पर गिरा ल्हासा अभी भी वैसे ही पड़ा है। गौरतलब है कि 1980-81 में आधार-चौकड़ पेयजल योजना के नाम से लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह योजना चलाई थी।
उस समय मात्र लगभग 67 सरकारी नल थे। आज संख्या लगभग 600 पहुंच गई है। इसमें लगभग 120 सरकारी नल हैं। बहुत पुरानी पेयजल योजना होने से इसकी मशीनरी व मुख्य पाइप में पानी लीकेज हो रहा था जिससे गर्मियों में पीने केपानी की समस्या होने लगी। इसकी मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए पिछले वर्ष ही सरकार ने मशीनरी व मुख्य पाइप को बदल दिया पर जो टैंक पानी के स्टोरेज के लिए टाउन भराड़ी कस्बे में बनाया गया है। वह बहुत पुराना है। पंचायत प्रधान ईश्वरी देवी, उपप्रधान विक्रम सिंह, विजय सिंह, तुलसीराम, राजेंद्र कुमार, दिलीप सिंह, देशराज, अनिल कुमार, विशंभर दास, शशीकांत व प्रताप सिंह आदि प्रमुख लोगों में सरकार से मांग की है कि इस स्थान पर पानी का नया टैंक बनाया जाए। डंगे का कार्य करने वाले ठेकेदार सोनू का कहना है कि जितना पैसा इस डंगे के लिए आया था वह खर्च दिया गया है। फीलिंग के लिए दो टिप्पर मलबे के भी डाले गए हैं पर अभी और फिलिंग डालना जरूरी है। इसके लिए विभाग को बजट उपलब्ध करना होगा तभी फिलिंग की जा सकती है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता जगरूप सिंह का कहना था कि यह मामला विभाग के ध्यान में है। जल्द ही फिलिंग कर
दी जाएगी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App