दादी मां के नुस्‍खे

By: Aug 1st, 2020 12:15 am

*  नीम और बेर के पत्ते पीस कर सिर में रगड़कर कुछ देर बाद बाल धोने से बाल लंबे और सुंदर होते हैं।

*  लौंग का उबला हुआ पानी पीने से बार-बार लगने वाली प्यास कम हो जाती है।

*  जोड़ों का दर्द दूर करने के लिए लहसुन के तेल में हींग और अजवाइन मिला कर पका लें और जोड़ों की मालिश करें।

*  गर्दन (नेक) सर्वाइकल के दर्द में एक पोटली में अजवाइन डाल कर उसे तवे पर गर्म करें फिर गर्दन की सिकाई करें।

*  रोजाना खाना खाने के बाद थोड़ा सा गुड खाने से कई तरह की बीमारिया दूर होती है।

*  थाइराइड में हरा धनिया या धनिया पाउडर का सेवन करने से फायदा होता है।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App