दिये जले…पटाखे फूटे…मिठाइयां बंटीं

अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखते ही जय श्रीराम के नारों से गूंजा जिला, लोगों में मिठाइयां बांटकर मनाई खुशी

घुमारवीं-दिये जले…पटाखे फूटे… मिठाइयां भी बंटी। मौका था अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखने की खुशी। बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखते ही बिलासपुर जिला के लोग खुशी से झूम उठे। जय श्रीराम के नारों से जिला गूंजयमान हो गया। लोगों ने खुशी में पटाखे फोड़े, दिये जलाए व मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई। जिला के हर कोने में पांच अगस्त को त्यौहार के रूप में मनाया। मिठाइयां बांटकर व पटाखे फोड़कर एक-दूसरे को बधाइयां दी। जबकि रात के समय घरों में दिये जलाकर खुशी का इजहार किया।   दशकों से इस पल का इंतजार कर रहे राम मंदिर की नींव रखते ही गदगद हो गए। पांच अगस्त (बुधवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखते ही लोग खुशी से उछल पड़े। लोगों ने खुशी में जमकर पटाखे फोड़े तथा लड्डू बांटे। तथा रात के समय दीये जलाए। इस दौरान लोगों ने वाहनों में सफर कर रहे लोगों व दुकानदारों को भी लड्डू बांटकर उनका मुंह मीठा करवाया। अयोध्या में बुधवार को जैसे ही राम मंदिर नींव पूजन का कार्य संपन्न होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। एडवोकेट कुलदीप लखनपाल ने मोतीचूर के लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। लोगों ने भी प्रभु श्री राम का प्रसाद समझकर मुंह मीठा किया। इस खुशी में घुमारवीं के तहसील परिसर में आंवला व  बेहड़ा सहित अन्य पौधे रोपे।  श्री मणिमहेश एवं संतोषी माता लंगर कमेटी लदरौर के प्रधान विश्वनाथ और सहायक एडवोकेट आंचल रणौत की अध्यक्षता में लोगों को लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों से लेकर बसों में सवार यात्रियों को मिठाई बांटी। एडवोकेट आंचल रणौत ने कहा कि पांच सदी के लड़ाई के बाद रामलला के भव्य मंदिर का रास्ता साफ  हुआ है। इसी के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया है । इस मौक पर केशव,  अशोक कुमार, ठाकुर ध्यान सिंह, पीयूष ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, किशोरी लाल ने राम जन्मभूमि पूजन के मौके पर लदरौर आने जाने वालों का मुंह मीठा करवाया।

सोशल मीडिया राममय

अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण की नींव रखते ही सोशल मीडिया भी राममयी हो गई। लोग एक-दूसरे को प्रभु श्रीराम व अयोध्या में बनने राम मंदिर के मॉडल सहित नींव रखने के फोटो जमकर शेयर कर रहे थे।  फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप पर बुधवार को सारा दिन राम मंदिर पर ही चर्चाएं होती रही।