नगर परिषद का एक करोड़ फंसा

दुकानदारों को जारी किए नोटिस, सुकेत शॉपिंग कांप्लेक्स की दुकानों का नहीं दे रहे किराया

सुंदरनगर-नगर परिषद संुदरनगर के एक करोड़ रुपए दुकानों के किराए के रूप में फंस गए हैं। सुकेत शॉपिंग कांप्लेक्स के दुकानदारों से किराए के रूप में एक करोड़ से अधिक की राशि की उगाही फंस गई है। किराया न देने वाले दुकानदारों को नगर परिषद ने नोटिस जारी कर दिए हैं। बता दें कि नगर परिषद के नए बस अड्डे के निकट डीएसएमटी प्रोजेक्ट के तहत सुकेत शॉपिंग कंप्लेक्स का निर्माण किया गया है। भवन पर दो करोड़ तीस लाख की राशि खर्च की गई और इसकी 71 दुकानें खुली बोली के तहत अलॉट की गई हैं।

सर्वाधिक किराया मात्र 15000 तय किया गया है, जबकि कम से कम किराया 3000 रुपए तय किया गया है। शॉपिंग कंप्लेक्स के निर्माण के बाद मार्किट शुरू करने के उपरांत यहां कारोबार जारी है। बावजूद इसके नप यहां दुकानों पर कब्जा किए दुकानदारों से किराया वसूल करने में नाकाम है। दुकानों के किराया देने के दौरान कई दुकानदार विभिन्न तरह के आरोप नप प्रशासन पर लगा कर अधिकतर किराया दबा कर बैठे हैं, जिसके चलते नगर परिषद द्वारा कड़ा रुख अखितयार कर लिया है। नगर परिषद ने राजस्व और विभिन्न किराए के उगाही को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। नप की दुकानों के किराए के रूप से कई दुकानों को नोटिस जारी किए गए हैं और कई दुकान दारों को नोटिस देने की तैयारी पूरी हो गई है। उधर, अशोक शर्मा कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद संुदरनगर का कहना है कि नगर परिषद ने राजस्व को लेकर कार्य योजना तय की है। शॉपिंग कंप्लेक्स की दुकानों के किराए के रूप में करीब एक करोड़ की राशि लटक गई है। नप ने लंबे समय से किराए का भुगतान नहीं करने वाले कई दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं और अन्य के नोटिस देने की तैयारी है।