नौ को मनाएंगे क्रांतिकारी दिवस

ऊना। राष्ट्रीय इंटक के संगठन सचिव सहित प्रदेश इंटक महासचिव एवं जिला अध्यक्ष कामरेड जगत राम शर्मा तथा एटक के प्रदेश उपसचिव एवं ऊना जिला इंचार्ज कामरेड करनैल सिंह ने बताया कि नौ अगस्त क्रांतिकारी दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 11 बजे विश्राम ग्रह ऊना में इंटक एवं एटक के जिला वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक मीटिंग होगी। कोरोना महामारी को देखते हुए केवल वरिष्ठ साथी ही इस बैठक में शामिल होंगे। जबकि अगले रोज 10 अगस्त को चार-पांच साथी उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को मांगों के समर्थन में ज्ञापन प्रेषित करेंगे। जिसमें केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों, मजदूर, कर्मचारी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।