पदम स्कूल मैदान में खेलेंगे बच्चे

By: Aug 5th, 2020 12:01 am

एसडीएम बोले, सुबह पांच से आठ और शाम पांच से सात बजे तक खुला रहेगा स्कूल मैदान

रामपुर बुशहर-आखिर पदम स्कूल के खेल मैदान को बच्चों के लिए खोल ही दिया। एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने रामपुर के युवाओं की बात को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन से बात की और इसका नतीजा ये हुआ कि स्कूल प्रबंधन ने लिखित में नगर परिषद् को खेल मैदान तय समय में खोलने की अनुमति दी है। गौरतलब है कि 30 जुलाई को शहर के युवाओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर स्कूल मैदान खोलने की मांग की थी।

युवाओं का कहना था कि कोरोनाकाल में घर में बैठे बैठे शहर के युवा अनफिट हो गए है। शहर में एकमात्र स्कूल में खेल मैदान है, लेकिन वह आजकल बंद चल रहा है। ऐसे में युवा खासे परेशान है। इसी मुद्दे को लेकर शहर के युवा एसडीएम सुरेंद्र मोहन से मिले थे। एसडीएम ने युवाओं को आश्वासन दिया था कि वह इस मुद्दे को संबंधित स्कूल प्रबंधन के समक्ष गंभीरता से उठाएंगे। यह रामपुर के युवाओं को भी नहीं पता था, लेकिन मंगलवार को ये राहत वाली खबर मिल ही गई। अब शहर के युवा सुबह और शाम को स्कूल मैदान में खेल पाएंगे। स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि इस दौरान मैदान में क्रिकेट, हॉकी व फुटबाल जैसी खेलों पर प्रतिबंध रहेगा। जबकि अन्य छोटी खेले कभी भी खेली जा सकती है। इस फैसले पर पार्षद कर्ण शर्मा, समाज सेवक धु्रव शर्मा, आयुष शर्मा, सिद्वार्थ शर्मा, विक्रांत मेहता, मोहित शर्मा, अभिनव गुप्ता ने एसडीएम का धन्यवाद किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App