परिषद ने मांगी वन विभाग से भूमि

By: Aug 3rd, 2020 12:01 am

नालागढ़-नालागढ़ शहर में वन विभाग की भूमि पर नगर परिषद द्वारा कम्युनिटी हाल, इंडोर स्टेडियम व पार्किंग निर्माण की योजना है। परिषद ने इस संबंध में अपनी प्रोपोजल वन विभाग को सौंप दी है, ताकि शहर में आने वाली वन विभाग की बिना पेड़ों वाली भूमि परिषद के नाम ट्रांसफर हो सके। परिषद ने अपनी बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित करके जिला प्रशासन को आगामी कार्रवाई के लिए भेजा था, वन विभाग को भी परिषद द्वारा इस भूमि पर बनाए जाने वाले प्लान भी भेज दिए गए हैं, जो कि वन भूमि के प्रयोग में लाने के लिए देना अनिवार्य होता है। खाली पड़े ऐसे स्थानों को जहां इन कामों के लिए प्रयोग में लाया जाएगा, वहीं शहर का सौंदर्यीकरण बढ़ेगा, जबकि परिषद की आय में भी इजाफा होगा। नगर परिषद के तहत आने वाले नालागढ़ शहर में वन विभाग के करीब आधा दर्जन ऐसे प्लाट व स्थान हैं, जिनमें पेड़ नहीं लगे हैं, अपितु ये स्थल खाली पड़े है। जानकारी के अनुसार शहर में आने वाली बिना पेड़ों वाली फोरेस्ट लैंड को परिषद ने इसे अपने नाम करवाने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसके तहत भेजे गए प्रस्ताव के बाद अब परिषद ने इस भूमि के प्रयोग की संभावित सूची भी विभाग को सौंप दी है। परिषद के मुताबिक वन भूमि को प्रयोग में लाने के लिए उसकी जरूरत को भी भेजा जाना अनिवार्य होता है, जिसके लिए परिषद ने अपनी भावी योजनाएं और विकास के कामों की सूची वन विभाग को सौंप दी है। परिषद के अनुसार फ्रेंड्ज कालोनी मार्ग पर वन विभाग की खाली पड़ी भूमि पर कम्युनिटी हाल व इंडोर स्टेडियम, शीतला चौक के समीप जगह पर पार्किंग स्थल सहित अन्य जगहों पर अपनी योजनाओं की सूची विभाग को दे दी है। नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने कहा कि यदि वन विभाग की भूमि परिषद के नाम ट्रांसफर होती है तो यहां पर परिषद अपनी कई भावी योजनाओं पर काम करेगी, जिसके तहत जहां शहर का सौंदर्यीकरण बढ़ेगा, वहीं परिषद की आय में भी इजाफा होगा। नगर परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ऋषभ शर्मा ने कहा कि वन विभाग की भूमि को किस प्रयोग में लाया जाना है, इसकी सूची देना लाजिमी होता है, जिस पर परिषद ने अपनी प्रोपोजल बनाकर वन विभाग को सौंप दी है, ताकि शहर में आने वाली बिना पेड़ों वाली वन भूमि परिषद के नाम जल्द स्थानांतरित हो सके और भूमि ट्रांसफर संबंधी अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं ताकि यहां परिषद के काम शुरू हो सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App