पीडि़त परिवार को दिए 11 हजार रुपए

By: Aug 5th, 2020 12:20 am

गगरेट-बरसात के मौसम में जहां कई जगह धरा की प्यास पूरी तरह से मिट नहीं पाई है तो कई स्थान ऐसे हैं जहां बरसात ऐसे जख्म दे रही है कि जिनका वक्त के मरहम के साथ भरना भी आसान नहीं है। ग्र्राम पंचायत अंब में भी बरसात एक परिवार को ऐसे ही जख्म दे कर गई है। बरसात की वजह से यहां एक परिवार का आशियाना क्या गिरा कि उक्त परिवार खुले आसमान के नीचे रातें व्यतीत करने को मजबूर हो गया। ऊपर से शासन व प्रशासन का रवैया यह कि इस परिवार को फौरी राहत के तौर पर अभी तक एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी गई है। बीपीएल परिवार से संबंधित यह परिवार गैरत के साथ जिंदगी जी सके इसके लिए युवा जन कल्याण समिति इनके लिए मददगार साबित हुई है। कई बेसहारा परिवारों के लिए सहारा बनी युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष राघव राणा ने इस परिवार को ग्यारह हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई है ताकि यह परिवार संकट के इस दौर में सिर ढकने के लिए एक अदद तिरपाल का इंतजाम कर सके।  ग्र्राम पंचायत अंब के वार्ड नंबर चार के निवासी राज कुमार के पल्ले गरीबी ऐसी पड़ी कि दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाना भी मुहाल है। हालांकि एक पुराना कच्चा मकान था जिसे सिर पर छत का नाम दिया जा रहा था, लेकिन इस बरसात ने यह छत भी छीन ली और राज कुमार परिवार सहित खुले आसमान के नीचे आ गया। हैरत की बात यह है कि वर्ष 2007 से राजकुमार बीपीएल की श्रेणी में है लेकिन आज तक इस परिवार को किसी भी आवास योजना के तहत पक्का घर तक नसीब नहीं हुआ। हालांकि राजकुमार ने इसकी शिकायत कभी किसी से नहीं की, लेकिन अब जब प्राकृतिक आपदा ने उसका कच्चा मकान भी छीन लिया तो भी शासन व प्रशासन की ओर से उसकी सुध तक नहीं ली गई। ऐसे संकट के दौर में युवा जनकल्याण समिति ने उसे मदद का मर्म स्पर्श दिया है। समिति के अध्यक्ष राघव राणा ने इस परिवार को ग्यारह हजार रुपए की आर्थिक मदद मुहैया करवाई है। जाहिर है कि ग्राम पंचायत अंब में जब-जब किसी को मदद की जरूरत महसूस हुई तो बेशक उन लोगों की आत्मा नहीं जागी जिन्हें मदद के लिए सबसे पहले आना चाहिए था, लेकिन युवा जनकल्याण समिति ने हर बार यह साबित किया कि समाजसेवा क्या होती है। राजकुमार ने कहा कि अगर ऐसी समितियां पूरे प्रदेश में हों तो जरूरतमंद को हर किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App