प्रदेश में कोरोना के 2600 मामलों में से 1500 स्वस्थ

By: Aug 3rd, 2020 12:10 am

ऊना-हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 2600 मामलों में से 1500 ठीक हुए हैं। अन्य प्रदेशों के मुकाबले हिमाचल कोरोना को लेकर सुरक्षित राज्य है। ये बात ऊना में प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव राजस्व आपदा प्रबंधन व नोडल अधिकारी ओंकार शर्मा ने अपने ऊना दौरे के दौरान पत्रकारों से वार्तालाप में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच प्रदेश व प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता रही है और इस कार्य में प्रदेश सरकार सफल रही है। ओंकार शर्मा ने कहा कि मॉनसून को लेकर प्रदेश पूरी तरह से सर्तक है। आपदा प्रबंधन को लेकर पूरे प्रदेश की बैठक की जा चुकी है। इस बार मॉनसून अधिक होने की चेतावनी थी और हमने हर संभव प्रबंध किए हैं। हम भविष्य के लिए भी तैयार है। प्रदेश में 13 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। एक प्रदेश स्तरीय व 12 अन्य जिलों में है। आपात स्थिति में प्रदेशवासी जहां पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बरसात हालांकि कुछ कम हुई है, लेकिन हम इस माह के लिए तैयार है। लोग सहयोग करें, जान को जोखिम में न डाले। लैंड स्लाइडिंग, पानी के बहाव से बचें। ओंकार शर्मा ने कहा कि हिमाचल में प्रवेश के लिए पंजीकरण को आवश्यक रखा गया है। इसलिए बिना पंजीकरण प्रदेश में कोई प्रवेश न करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App