बिना इंटरव्यू भर डाले पद

By: Aug 5th, 2020 12:10 am

  केलांग-लाहुल-स्पीति कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर ने स्थानीय विधायक एवं मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हाल ही में जिला मुख्यालय केलांग में परियोजना विभाग व ब्लॉक में सहायक व समन्वयक के पद बिना इंटरव्यू के भरे गए हैं। इस मामले को लेकर लाहुल-स्पीति कांग्रेस कमेटी उक्त पदों पर की गई नियुक्तियों की जांच करने की मांग कर रही है, वहीं योग्य अभ्यार्थियों को न्याय दिलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जा रहा है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि हाल ही में कोरोना महामारी के बीच स्पीति घाटी की माहिलाओं ने मंत्री के प्रवेश पर आपत्ति जताई थी, वहीं महिलाओं के विरुद्ध झूठे मामले दर्ज कर इन्हें प्रताडि़त किया गया था, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उधर, लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक एवं अनुसूचित जनजातीय आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने कहा कि स्थानीय विधायक जबसे सत्ता में काबिज हुए हैं, तब से लेकर लाहुल-स्पीति में कांग्रेसी ठेकेदारों को सरकारी ठेके न देना व योग्य बच्चों को सरकारी नौकरी में भेदभाव करना व कांग्रेस विचार के कर्मचारियों को तंग किया जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App