बिना टेस्ट काम पर लौटे कामगार, हंगामा

भुंतर-जिला कुल्लू के गड़सा में क्वारंटाइन हुए बिना ही काम पर लौटे बाहरी राज्यों के कामगारों के कारण हंगामा खड़ा हो गया है। यहां स्थित एक केंद्रीय संस्थान में कार्य करने वाले कामगार जब घर जाने के बाद दोबारा काम पर आए तो आने से पहले अपनी कोविड रिपोर्ट लेना भूल गए। लिहाजा, इनकी एंट्री होते ही बवाल खड़ा हो गया और पंचायत व पुलिस को मामले में दखल देना पड़ा।

जानकारी के अनुसार मामला गड़सा के भेडूफार्म में स्थित भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र का है, जहां पर तीन कामगारों के सीधे काम पर जाने को लेकर यह हंगामा हुआ। बिना क्वारंटाइन किए और कोरोना रिपोर्ट के ही आने और फिर काम करने के कारण संस्थान के शीर्ष अधिकारी भी सवालों के घेरे में आ गए हैं। जानकारी के अनुसार ये कामगार पिछले कुछ सालों से ही यहां कार्य करते थे, लेकिन कोरोना संकट के चलते घर लौट गए थे। अब ये कामगार वापस तो आए हैं, लेकिन नियमों की पालना न करने के चलते मुसीबत में फंस गए हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई बाहरी कामगार कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं और इसी के कारण यहां पर भी हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम के यहां पर पहुंचने के बाद इस पर कार्रवाई आरंभ की गई है और साथ ही इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन भी किया गया है। भुंतर की थाना प्रभारी गरिमा सूर्य के अनुसार संस्थागत क्वारंटाइन करने के बाद आगामी कार्रवाई की जा रही है।