बिहार से लौटी महिला को कैसे हुआ कोरोना, कोविड को हराने वालों को कुछ ऐसा करना होगा

By: Aug 6th, 2020 9:09 pm

चुवाड़ी । जिला चंबा में गुरुवार को चुवाड़ी में बिहार से लौटी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है, जबकि तीन लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बिहार से लौटी यह महिला इन दिनों होम क्वारंटाइन में थी। कोरोना पॉजिटिव महिला को चिकित्सीय निगरानी के लिए जिला कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया है। गुरुवार को कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वाले तीन लोगों को आवश्यक हिदायतों के साथ छुट्टी देकर घर वापिस भेज दिया गया है। इन लोगों को अब होम क्वारंटाइन में हिदायतों का पालन करना होगा। इसके साथ ही चंबा जिला में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 51 रह गई है। सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने खबर की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को नौ फालोअप सैंपल सहित कुल 230 सैंपल जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजे थे। जहां जांच में तीन फालोअप सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। शेष छह फालोअप सैंपल की रिपोर्ट फिलहाल पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 211 सैंपलों में बिहार से लौटी एक महिला का सैंपल पॉजिटिव आया है। मंगलवार को एकत्रित 210 सैंपल नेगेटिव रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित महिला को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने के साथ कांटैक्ट हिस्ट्री खंगाली आरंभ कर दी है। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि गुरुवार को चुवाड़ी में बिहार से लौटी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। उन्होंने बताया कि
गुरुवार को पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन लोगों ने रिकवर भी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App