रक्षाबंधन…प्रेम के धागे में बंधे भाई

By: Aug 4th, 2020 12:01 am

घुमारवीं-कोरोना महामारी के संकट में पूर्णमासी को रक्षा बंधन के मौके पर भाई-बहनों के प्रेम के धागे में बंध गये। बहनों का भाइयों के प्रति प्रेम के आगे कोरोना भी हार गया। कोरोना से बेखौफ बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी। पर्व को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में दिखा। छोटे-छोटे बच्चे सुबह ही नहा धोकर व नए कपड़े पहनकर राखी के पर्व को मनाने के लिए तैयार हो गए थे। सोमवार सुबह से अपने भाइयों को राखी बांधने को बेसब्र बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर साढ़े नौ बजे के बाद राखी बांधी। रक्षा बंधन के मौके पर बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर, उनका मुंह मीठा करवाकर उनकी कलाइयों पर प्यार का प्रतीक धागा बांधा। भाइयों ने भी बहनों को उनकी रक्षा का संकल्प दिया। भाई-बहनों के प्रेम इस पर्व की जिला भर में अच्छी खासी धूम रही। कई भाई-बहनों के घरों को आ रहे थे, तो कई बहनों ने मायके में जाकर यह रक्षा का पर्व मनाया। पर्व को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह छोटे बच्चों में देखने में मिला। छोटे बच्चे सुबह से ही इस पर्व की तैयारियों में जुट गए थे। बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधकर मिठाई का भी खूब मजा लिया। रक्षा बंधन पर्व मनाने को बहनें तैयार होकर बैठी थी। छोटे बच्चे अपनी मनपंसद की राखियां पहनकर खूब उत्साहित थे। छोटे बच्चों के हाथों में रंग-बिरंगी राखियां सजी हुई थीं, वहीं बड़े-बुजुर्गों के हाथों पर सादी राखियां भाई-बहन के प्रेम का इजहार कर रही थी। छोटे बच्चों ने अपनी बहनों को मिठाई के बदले चाकलेट देना पसंद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App