राखी पर बिछुड़ा बहनों का भाई

By: Aug 4th, 2020 12:01 am

सलवाड़ में 15 साल के बच्चे की गला सूखने और पेट दर्द से मौत, माहौल गमगीन

शाहतलाई-रक्षाबंधन पर्व पर जहां जिला भर में खुशी का माहौल था, वहीं कोटधार की पंचायत सलवाड़ में 15 वर्षीय युवक की मौत से माहौल गमगीन था। राखी बांधने का सपना संजो रही तीन बहनों का भाई सदा के लिए बिछुड़ गया। कोटधार की पंचायत सलवाड में रविवार रात्रि करीब साढ़े दस बजे 15 वर्षीय अभिनीत पुत्र प्यार सिंह की अचानक गला सूखने व पेट में दर्द होने से चिल्लाने लगा। वहीं, परिजन उसे दवाई के लिए ले जाने की सोच रहे थे कि तब तक वह चिल्लाते-चिल्लाते बेहोश हो गया। मगर रात को शोर होने पर गांव के लोग इकट्ठे हुए और समय रहते ही उसे निजी गाड़ी के माध्यम से सीएचसी झंडूता ले गए, वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर  पंचायत उपप्रधान संजय कुमार, अशोक कुमार, धर्म सिंह, अर्जुन सिंह, गोपाल, आशीष, कश्मीर सिंह, रवि, नरेंद्र सिंह व अमित कुमार सहित कई लोगों का कहना है कि मृतक का परिवार आईआरडीपी में आता है। उन्होंने विधायक जीतराम कटवाल व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उधर डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सलवाड़ पंचायत में युवक की गला सूखने व पेट में दर्द से होने मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App