रुपया 20 पैसे लुढ़का

मुंंबई –  दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया साेमवार को 20 पैसे टूटकर 75.01 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस तीन पैसे की मजबूती के साथ 74.81 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।

रुपये पर आज आरंभ से ही दबाव रहा। यह 10 पैसे फिसलकर 74.91 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के सूचकांक में रही तेजी से रुपये पर दबाव आया। घरेलू शेयर बाजारों में डेढ़ फीसदी की गिरावट ने भी रुपये पर दबाव बनाया। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 74.89 रुपये प्रति डॉलर और न्यूनतम स्तर 75.03 रुपये प्रति डॉलर रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 20 पैसे लुढ़ककर 75.01 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।