रोटरी ने दी सिविल अस्पताल पांवटा को ऑक्सीजन

By: Aug 6th, 2020 12:10 am

पांवटा साहिब-रोटरी पांवटा के कारण पांवटा साहिब सिविल अस्पताल को ऑक्सीजन मिली है। अस्पताल में ऑक्सीजन कोनसंट्रेट की कमी के चलते मरीजों के उपचार में दिक्कतें आ रही थी, लेकिन चार कोनसंट्रेट की कमी में से दो की कमी रोटरी पांवटा ने पूरी कर दी है। रोटरी क्लब पांवटा साहिब के प्रधान अरविंद्र सिंह मारवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी पांवटा साहिब के सदस्य व हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब के चेयरमैन डाक्टर वीके गुप्ता और तिरूपति गु्रप के निदेशक अरुण गोयल के सहयोग से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब को ऑक्सीजन कोनसंट्रेट प्रदान किए गए हैं। दो कोनसंट्रेट की कीमत एक लाख 60 हजार रुपए है।

 इस सुविधा के मिलने से कोरोना काल में अब पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में आने वाले सांस के रोगियों को उपचार के दौरान लाभ मिलेगा। इससे पूर्व रोटेरियन अरुण गोयल के जन्मदिन के मौके पर बातामंडी में एग्रीकल्चर जमीन पर औषधीय पौधे रोपे व उसके उपरांत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रोटेरियन डा. वीके गुप्ता व अरुण गोयल के सौजन्य से ऑक्सीजन कोनसंट्रेट भेंट किए। उसके बाद देईजी साहिबा मंदिर में रोटरी ने लोगों को फूड पैकेट भी वितरित किए। इस मौके पर प्रधान अरविंद्र सिंह मरवाह, अरुण गोयल, पूर्व प्रेजिडेंट अनिल सैणी, डा. वीके गुप्ता, एनपीएस नारंग, डा. प्रवेश सबलोक, सूरज भैयाना, यशपाल, रिपुदमन कालरा, सचिव कविता गोयल और अमित गोयल सहित एसएमओ सिविल अस्पताल डा. संजीव सहगल, डा. एवी राघव, डा. राजीव चौहान आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App