शिमला में अलर्ट के बाद भी नहीं हुई बारिश

कार्यालय संवाददाता- शिमला-जिला शिमला में मौसम विभाग ने सोमवार को बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया था। इसके लिए विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि जिला में सुबह से ही मौसम खराब बना रहा। मगर जिला में बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत जिला के एक-दो स्थानों पर मंगलवार को भी बहुत भारी बारिश होगी। जबकि जिला में 16 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान जिला के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। शिमला में सुबह से ही मौसम खराब बना रहा। दिन भर धुंध घिरी रही। मगर बारिश न होने से लोगों को दिन के समय उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। शिमला के अधिकतम तापमान में भी रविवार के मुकाबले उछाल आया है। अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की बढोतरी आंकी गई है। बीते 24 घटों के दौरान भी जिला में मानसून कमजोर बना रहा। बारिश न होने से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। शिमला का न्यूनतम तापमान  फिर से 18 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया है। ऐसे में लोगों को दिन व शाम के समय गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जिला में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है।