श्री महादेव गोशाला में हवन-यज्ञ

By: Aug 6th, 2020 12:14 am

 अयोध्या में श्री राम मंदिर शिलान्यास पर नाहन भाजपा ने मनाई खुशियां

नाहन-श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर नाहन शहर में जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने हलवा बांटकर खुशी का इजहार किया, वहीं माजरा स्थित श्री महादेव गोशाला में हवन और यज्ञ का आयोजन कर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किया। नाहन और माजरा में अपने संबोधन में विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक और अत्यंत पावन दिन है जिसका इंतजार करोड़ों भारतीयों ने लगभग 500 साल तक किया। डा. बिंदल ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का यह भव्य मंदिर न केवल हिंदू धर्म और संस्कृत के संरक्षक एवं संवाहक के रूप में स्थापित होगा, बल्कि भगवान श्री राम का यह मंदिर विश्व स्तर पर नैतिक मूल्यों, मर्यादा, शांति, सद्भाव और भाईचारे के प्रतीक के रूप में भी उभरेगा।

डा. बिंदल ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुए आंदोलन का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं इस आंदोलन में भाग लिया था। उन्होंने कार सेवा के संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण में असंख्यक कार सेवकों ने राम काज के लिए सीने में गोलियां खाई हैं। मंदिर निर्माण आंदोलन में लाखों राम भक्तों ने कड़ा संघर्ष किया और भूखे-प्यासे रहे कई दिनों तक पैदल यात्राएं की। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन का वह भयावह दृश्य जब आंखों के सामने आता है तो आज भी आत्मा सिहर उठती है। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त का यह ऐतिहासिक दिन मन को सुकून देने वाला है और हमें खुशी है कि लाखों कार सेवकों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर पार्षद, भाजपा प्रमुख नेताओं के साथ भाजपा महिला मोर्चा के अलावा माजरा के प्रधान विजेश गोयल, कुलदीप ठाकुर आदि ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App