संधोल की सास-बहू संक्रमित

शादी समारोह में शामिल होने गई थीं चंडीगढ़, लौटते ही टेस्ट

धर्मपुर-उपमंडल की संधोल पंचायत के वार्ड नंबर चार में दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। ये महिलाएं रिश्ते में सास-बहू हैं और पहली अगस्त को शादी समारोह में शिरकत करने के लिए चंडीगढ़ गई थीं। संधोल की रजनी(58) की भतीजी की शादी का कार्यक्रम चंडीगढ़ में रखा गया था, जिसमें वह अपनी सास कमलेश (70) के साथ  पहली अगस्त को इस समारोह में शामिल हुई और सात अगस्त को वापस आ गई। प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आठ अगस्त को इन दोनों महिलाओं के सैंपल लेकर कोविड जांच हेतु भेजे थे, जो दस अगस्त को पॉजिटिव पाए गए। संधोल पुलिस चौकी के प्रभारी बलजीत सिंह का कहना है कि दोनों महिलाएं वार्ड नंबर चार में रहती हैं। वृद्धा कमलेश का एक बेटा परिवार सहित मंडी में रहता है, जबकि रजनी के पति न्यूजीलैंड में है। इनका पैतृक घर कुहट गांव में है , लेकिन अब रिहायश वार्ड नंबर चार के मोखड़ू गांव में है। इसी मकान में ये दोनों महिलाएं होम क्वारंटाइन थीं।

बताते चलें कि इससे पहले चोलथरा के पास दीघो गांव में भी सास-बहू कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, जिसमें सास की मेडिकल कालेज कोविड अस्पताल नेरचौक में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जबकि बहू की रिपोर्ट गत शनिवार को नेगेटिव आई थी। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि सास और बहू  निजी कार द्वारा अपने घर मोखड़ू पहुंची थीं और सात अगस्त से होम क्वारंटाइन थीं। दोनों को नेरचौक शिफ्ट किया गया है। उनके प्राइमरी कांटेक्ट में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर चार को कंटेनमेंट, जबकि वार्ड नंबर तीन और पांच को बफर जोन में रखा गया है।