सावधानी हटी, दुर्घटना घटी

By: Aug 1st, 2020 12:01 am

शिमला-मंडी नेशनल हाई-वे 205 की हालत खस्ता, जगह-जगह पड़े गड्ढे

दाड़लाघाट –शिमला-मंडी नेशनल हाई-वे 205 की हालत कई स्थानों पर बहुत दयनीय हो चुकी है। लोगों का कहना है कि हाई-वे पर उन्हें सफर करना जोखिम भरा हो गया है। कई स्थानों पर दो वाहन चलाना  बिलकुल भी सुरक्षित व सुविधाजनक नहीं है। दाड़लाघाट के स्यार में सड़क तालाब में तबदील हो गई है। सड़क में पड़े गहरे गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं। इसके अतिरिक्त कराड़ाघाट से लगभग एक किलोमीटर आगे डंगा गिर जाने के कारण व उसी प्वाइंट पर ऊपर से मलवा गिरने के कारण सड़क सिंगल में तबदील हो गई है। एक समय में एक ही गाड़ी वहां से निकल सकती है क्योंकि इस स्थान पर पहली वर्षा होते ही डंगा गिर गया था और अब ऊपर से पहाड़ी दरकने के कारण मलवा भी गिर गया है। मलबा गिरने के कारण वर्षा के पानी का बहाव एक ही तरफ से बह रहा है जिस कारण सड़क के साथ भारी नाला बन गया है, जिससे वाहनों को दुर्घटना का खतरा हर समय बना रहता है। यहां रात के अंधेरे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उधर, एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेश राउत का कहना है कि बरसात की वजह से कई जगहों पर सड़क खराब हो गई है। यह उनके संज्ञान में आया है। संबंधित कनिष्ठ अभियंता को सूचित कर जोखिम पूर्ण स्थानों को ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं जल्द ही हाई-वे की स्थिति को सुधार लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App