सीयू में भगवान श्रीराम का पोस्टर

राम मंदिर के निर्माण पर कला प्रदर्शनी, छात्रों और प्राध्यापकों ने दिखाई कलाकारी

धर्मशाला –हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय सप्त सिंधु परिसर देहरा में राम जन्म भूमि शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें श्रीराम के व्यक्तित्व और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को उकेरा। परिसर के निदेशक एवं दृश्य कला विभाग के प्रमुख प्रो. हर्षवर्धन सिंह ने इसे विद्यार्थियों और शोधार्थियों की स्वाभाविक अभिव्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर परिसर में आयोजित इस कला प्रदर्शनी को लेकर युवाओं में भारी उत्साह दिखा। विवि के छात्रों ने प्राध्यापकों के साथ मिलकर श्रीराम का पोस्टर बनाया। इसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ।

इस मौके पर प्रसाद बांटा गया और कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्कार भारती, हिमाचल प्रांत के भी प्रोत्साहन की भूमिका रही। इस अवसर पर परिसर के अध्यापक डीन प्रो. नारायण सिंह राव, चंद्रदीप सिंह, थुकतन नेगी, राजीव, डा. अरुण कुमार, विभाग अध्यक्ष डा. जगमीत बावा, डा. मलकीत सिंह, प्रोफेसर बलवान गौतम, गिरीश गौरव और मूर्ति कला विभाग के सभी अध्यापक एवं परीक्षा देने आए सभी छात्रों ने इस कला प्रदर्शनी में भाग लिया।