सुंदरनगर की सभी रिपोर्ट्स नेगेटिव

By: Aug 2nd, 2020 12:19 am

राहत, मरीज भर्ती होते ही डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर होगा स्थापित

सुंदरनगर-भले ही सुंदरनगर में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों के मामले दस  हो गए हैं, लेकिन उक्त लोगों के जो प्राइमरी कांटेक्ट में लोग आए हैं। उन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह सुंदरनगर की जनता के लिए राहत भरी खबर है। उपमंडल प्रशासन ने जिला प्रशासन को सुंदरनगर के वन प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में डेडिकेटड कोविड केयर सेंटर करनोडी सुंदरनगर में स्थापित करने के लिए प्रोपोजल भेजी है। इसे मंजूरी मिलते ही अब सुंदरनगर में भी असिम्टोमेटिक संक्रमण के लोगों को यहां पर भर्ती किया जाएगा। मतलब जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं और वे संक्रमित हैं। उनका  उक्त सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। सेंटर में 18 के तकरीबन कमरे हैं, जहां पर 36 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी, जिसमें से छह कमरें डाकटरों, पुलिस व अन्य स्टाफ के लिए होंगे, जो कि वहां पर ड्यूटी देंगे। इस बात की पुष्टि एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने की। उन्होंने बताया कि वन प्रशिक्षण सेंटर का दौरा कर लिया गया है और तमाम औपचारिकताएं पूरी करके मामला मंजूरी के लिए जिला प्रशासन को भेज दिया गया है, जैसे ही मरीज सेंटर में आएगा। उसके अनुसार ही इस मसले को मंजूरी मिलेगी।

इसके अलावा सुंदरनगर उपमंडल में 700 से अधिक लोगों के सैंपल मोबाइल वैन के माध्यम से इस महामारी के चलते लिए जा चुके हैं। डा. अविनाश का कहना है कि इस कार्य को पूर्ण करने के लिए दो चिकित्सकों की टीम अपने अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के साथ लगी हुई है और जिला प्रशासन के तहत संस्थाग सहित अन्य केंद्रों से लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जितने भी सैंपल लिए गए हैं। उनके रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिससे सहित प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में दस लोग इस महामारी के संक्रमण से ग्रस्त हैं। वह भी जल्दी ही इस संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होकर लौट आएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App