सोलन में झमाझम बारिश, गर्मी से राहत

आसमान से बरसी राहत की फुहारों से लोगों ने ली राहत की सांस, टमाटर की फसल पर लिए भी वरदान बनी बारिश

सोलन-सोलन जिला के अधिकांश भागों में बुधवार को बारिश हुई। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि बीते कई दिनों से सोलन एवं आसपास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई थी, जिस कारण यहां पर लोगों का उमस भी गर्मी से हाल बेहाल था। हालांकि प्रदेश के कई जिला में बारिश होती रही। लेकिन सोलन के लोग बारिश के लिए तरसते रहे। इस वजह से काफी गर्मी होने लगी थी। दिन की शुरूआत तो बुधवार को भी ठीक-ठाक गर्मी से हुई लेकिन 11 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली। पहले तो कुछ समय तक धूप-बारिश का खेल चलता रहा। लेकिन दोपहर होते होते मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई।

आलम यह था कि जो जहां था बारिश ने उसके कदम वहीं पर रोक कर रख दिए। विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश इतनी जोरदार हुई कि कुछ समय के लिए तो अंधेरा छा गया। वाहन चालकों को भी लाइट जलाकर वाहनों को चलाना पड़ा। दूसरी तरफ बारिश फसलों के लिए वरदान मानी जा रही है। किसानों की राय माने तो इन दिनों बेलदार फसलों के लिए यह बारिश संजीवनी का कार्य करेगी। मौजूदा समय में सोलन जिला में टमाटर, शिमला मिर्च एवं अन्य बेलदार फसलों का सीजन पूरे जोरों पर है। बारिश न होने के कारण किसानों को रोजाना इन फसलों की सिचांई करनी पड़ रही है। ऐसे में बारिश होने के बाद किसानों को भी राहत मिली है। खासतौर पर सोलन जिला का लाल सोना यानी टमाटर का सीजन पूरे यौवन पर है। बारिश होने के कारण उम्मीद है कि इससे टमाटर के आकार में भी फर्क देखने को मिलेगा। जिससे किसानों को पहले की अपेक्षा अधिक दाम मिलने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता।