सोलन में 333 फिटनेस क्लब का शुभारंभ

By: Aug 10th, 2020 12:18 am

सोलन-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मंत्री डा. राजीव सहजल ने युवाओं से आग्रह किया कि वे नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए योग एवं व्यायाम को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाएं। डा. सहजल रविवार को सोलन में 333 फिटनेस क्लब का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित युवाओं एवं अन्य से विचार-विमर्श कर रहे थे। डा. सहजल ने कहा कि वर्तमान समय में नशा समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन कर उभरा है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए जहां अभिभावकों एवं अध्यापकों को समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है वहीं युवाओं को स्वयं यह स्मरण रखना होगा कि नशा व्यक्ति को बर्बादी के अतिरिक्त कुछ नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि इस दिशा में पुलिस प्रशासन को भी सावधानी एवं सतर्कता के साथ कार्य करना होगा। आयुर्वेद मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नशे के समूल नाश के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है और पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने जिम के संचालकों को व्यायामशाला के लिए बधाई देते हुए आशा जताई कि यह जिम युवाओं के लिए व्यायाम का समर्पित स्थान बन कर उभरेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि व्यायामशाला में कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी मानक परिचालन प्रक्रिया को अपनाएं एवं विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि जिम में युवाओं को सदैव नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिम के संचालक अंकुश व अनुभव, बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री नंद राम कश्यप, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव कश्यप, ग्राम पंचायत जौणाजी के उपप्रधान लक्ष्मी ठाकुर, भाजपा के धर्मेंद्र ठाकुर, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, भाजयुमो सोलन मंडल के अध्यक्ष रोहित भारद्वाज, भाजपा एवं भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, एसडीएम रोहित राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डा. राजन उप्पल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं युवा उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App