हड़कंप…एम्स में नौ और मजदूर कोरोना पॉजिटिव

बिलासपुर – जिला में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार शाम तक यह संख्या पहुंचकर 110 गई है। बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स में नौ मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले यहां पर 18 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिससे अब यह संख्या बढ़कर 27 तक पहुंच गई है। इसके अलावा इससे पहले बिलासपुर की बंदलाधार स्थित निर्माणाधीन हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में भी 10 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। यह सभी मजदूर बाहरी राज्यों से संबधित हैं। एम्स में जो नए मामले पाए गए हैं। वह सभी साईट क्वारटाइन थे। लेकिन अब लगातार कोरोना महामारी का कहर देखने को मिल रहा है। बता दें कि बिलासपुर जिला के अहम प्रोजेक्ट मानें जाने वाले निर्माणाधीन एम्स और हाइड्रोइंजीनियरिंग कॉलेज में बाहरी राज्यों के मजदूर कार्य कर रहे थे। लेकिन अब यहां पर कोरोना महामारी का कहर देखने को मिल रहा है। जिला के दोनों की महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का काम बंद पड़ा हुआ है। बात दें कि अब जिला में कुल मामले 110 हो गए हैं। इसमें से 64 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। वहीं, 46 मरीज कोविड-19 केयर सेंटर में उपचाराधीन हैं। उधर, इस बारे में सीएमओ बिलासपुर डा. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि निर्माणाधीन एम्स के नौ और मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।